डायट प्राचार्य व बीएसए ने दिव्यांग छात्रो को वितरित किए सहायक उपकरण, दिव्यांग बच्चों को सहानुभुति नहीं, अधिकार चाहिए-बीएसए

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग छात्रों हेतु एलिम्को कानपुर के सहयोग से उपकरण वितरण शिविर का आयोजन डायट कैंपस कोठी गेट हापुड़ में किया गया।
शिविर में डायट प्राचार्य दिनेश सिंह व बीएसए अर्चना गुप्ता के निर्देशन में समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अंतर्गत (अस्थि दिव्यांग, श्रवण दिव्यांग, दृष्टि दिव्यांग, बहुआयामी दिव्यांग, सेरेब्रल पाल्सी एवं मानसिक मंद) दिव्यांग छात्रों हेतु उपकरण/सहायक यंत्र वितरण शिविर का आयोजन डायट परिसर हापुड मे किया गया ।
वितरण शिविर में कुल 80 दिव्यांग छात्रों को उपकरण / सहायक यंत्र वितरण किया गया ,जिनमें 8 रोलेटर,10ट्राई साइकिल, 14एम. आर. किट,58 श्रवण यंत्र ,9 व्हीलचेयर, , 22 क्रंचेज, 7 ब्रेल किट,2 डेज़ी प्लेयर कुल 130 उपकरण / ,सहायक यन्त्र वितरित किया गया।
शिविर में एलिम्को कानपुर के टीम में पुनर्वास विशेषज्ञ सुमन कुमार व आडियोलाॅजिस्ट प्राणेश मिश्रा द्वारा बच्चों को सामाग्री प्रयोग करने के समबन्ध मे जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में विकास शर्मा, दीनबंधु पांडे , परमानंद ,मोहम्मद शाहनवाज, मिलन शर्मा ,मीनू जैन संजय कुमार यादव आदि लोगों का सहयोग रहा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता द्वारा दिव्यांगजन बच्चों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। दिव्यांगजन बच्चों को सहानुभूति नहीं उनका अधिकार मिलना चाहिये।
उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे सभी अपने बच्चों को स्कूलों में नामांकन कराएं और शिक्षा अधिकारी इनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दें।

Exit mobile version