News
डाक्टर के पुत्र की बाईक में मारी टक्कर, गंम्भीर रूप से हुआ घायल
हापुड़़(अनूप सिन्हा)।
हापुड़़ के फ्री गंज रोड़ पर तेजगति से आते एक अज्ञात वाहन बाईक में टक्कर मार दी। जिससे बाईकसवार डाक्टर का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के आवास विकास कालोनीं निवासी डॉ. राकेश शर्मा का पुत्र सुमित पराशर अपनी बाईक से रेलवें रोड़ क्लीनिक आ रहा था,तभी एक अज्ञात वाहन ने बाईक में टक्कर मार दी। जिससे सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
11 Comments