News
डाकू लिखी बाईक से बाजार में घूम रहा था नाबालिग, की सीज

डाकू लिखी बाईक से बाजार में घूम रहा था नाबालिग, की सीज
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में बाजार में डाकू लिखी बाईक पर बैठकर बाजार घूम रहे नाबालिग को पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकड़ बाईक सीज कर दी।
थाना प्रभारी पटनीश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गांधी बाजार में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक आती दिखाई दी, जिस पर डाकू लिखा था। पुलिस ने रोककर बाइक की जांच की तो युवक कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सका, और बाइक की नंबर प्लेट से लेकर इंजन नंबर तक संदेहास्पद स्थिति में मिले। बाइक चालक क्षेत्र के गांव का नाबालिग है। पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया है।