News
ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने युवती का खोया बैंग ढूंढकर लौटाया, मोबाइल व अन्य सामान मिला सुरक्षित
हापुड़ ।
थाना हापुड़ क्षेत्र में एक ऑटों में युवती के खोए बैंग को टीएसआई ने ढूंढकर मोबाइल व सामान सहित लौटा दिया। युवती ने पुलिस को थैक्यू बोलकर बैंग ले लिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ निवासी एक युवती नगमा का एक बैंग जिसमें मोबाइल व अन्य सामान तक ऑटों में रह गया था।
टीएसआई कमलेश सिंह ने युवती का बैंग ढूंढकर सामान सहित वापस लौटा दिया।
13 Comments