ट्रैफिक पुलिस की मिलीभगत से नो एंट्री में घुसा दस ट्रायरा ट्रक,लगा जाम

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना/ रिशु सिंह)।

शहर के अंदर वाहनों की भीड़ को कम करने और जाम की स्थिति से निपटने के लिए मिनी बाईपास बनाया था। इसके बावजूद पुराने शहर को जाम से निजात नहीं मिल रही है। इसकी एक मुख्य वजह यह भी है कि नो एंट्री के बाद भी दिन में भारी वाहन शहर में घुस रहे हैं। इस वजह से शहर में जाम लग रहा है। सोमवार सुबह 10.30 बजे एक दस टायरा ट्रक नो एंट्री में घुसनें से शहर में जाम लग गया।

जानकारी के अनुसार जनपद में बाईपास बननें के बावजूद भी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से भीड़ भरे हिस्सों में नो-एंट्री के बावजूद भारी वाहनों के प्रवेश पाने के कारण हादसों का अंदेशा भी बना रहता है। वहीं शहर के अंदर पार्किंग नहीं होना भी जाम की वजह बना है।

शहर में सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक भारी व माल ढुलाई वाहनों पर पूरी तरह से प्रवेश निषेध किया हुआ है। फिर भी भारी वाहनों के गुजरने का सिलसिला दिनभर चलता रहता है। इस वजह से शहर के चौराहों व तिराहें भी वाहनों का काफी जाम लगाता है।

सोमवार सुबह पक्का बाग चौपालें पर ट्रैफिक कर्मचारियों ने दस टायर ट्रक को नो एंट्री में एंट्री ले दी। रास्ते में ट्रक खराब होनें पर जाम लग गया। जिससे लोग परेशान रहे।

Exit mobile version