ट्रैक्टर से कुचलकर किसान की हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार
ट्रैक्टर से कुचलकर किसान की हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में दीपावली पर पटाखे छोड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ। मामलें से नाराज दबंग ने ट्रैक्टर से पिता पुत्र सहित चार लोगों पर चलाकर घायल कर दिया । जिससे इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार गढ़ क्षेत्र के गांव मंढ्या किशन सिंह में गुरुवार रात कुछ बच्चे अपने घरों के बाहर आतिशबाजी छोड़ रहे थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला देवेंद्र सिंह ने अपने घर के आसपास पटाखे छोड़ने का विरोध करते हुए गाली गलौज की। ग्रामीणों ने विरोध किया तो नशे में धुत देवेंद्र सिंह भड़क गया। इसके बाद वह अपने घर पहुंचा
और वहां से तेज रफ्तार में ट्रैक्टर लेकर फिर से मौके पर आ गया। इससे वहां भगदड़ मच गई। देवेंद्र सिंह ने पीतम और उसके बेटे महेंद्र समेत शकुंतला और धनवा को ट्रैक्टर के टायर से बुरी तरह रौंद दिया जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को गढ़ सीएचसी लाया गया जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान पीतम की मौत हो गई। बताया कि हमलावर देवेंद्र सिंह और उसके पक्ष का एक व्यक्ति भी घायल हो गया। वहीं, बचने के प्रयास में कई लोग सड़क पर गिरकर मामूली रूप से चोटिल हो गए। उधर, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर नीरज कुमार भारी संख्या में पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में पहुंचने की कोशिश की तो ग्रामीण बुरी तरह भड़क गए। उन्होंने पुलिस का घेराव कर ट्रैक्टर बरामद करने की जिद पर अड़ गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने आरोपी पक्ष के घरों में दबिश देकर दो ट्रैक्टरों को कब्जे में ले लिया। उधर, तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी गांव में तैनात हैं।
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी ओमपाल सिंह, उनके बेटे अरुण, भाई देवेंद्र और भतीजे अमन सिंह को गांव बदरखा के पास रेलवे फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से घटना में शामिल तीन ट्रैक्टर भी बरामद किए गए हैं। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।