ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात की मौत, पुलिस जांच में जुटी
ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात की मौत, पुलिस जांच में जुटी
हापुड़ ।पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी रेलवे फाटक पर रविवार की देर रात को ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार छिजारसी रेलवे फाटक पर रविवार की देर रात को ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। इस दौरान करीब ट्रेन 20 मिनट तक ट्रैक पर खड़ी रही। ट्रेन के लोको पायलट ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली थी। पुलिस ने अज्ञात में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और मृतक व्यक्ति की शिनाख्त करने में जुट गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। अज्ञात में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक व्यक्ति की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी जाएगी।