News
ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

हापुड़। पिलखुवा के एक अस्पताल की मेडिकल शॉप पर कार्यरत मोहल्ला सद्दीकपुरा के एक 30 वर्षीय युवक की रेलवे ट्रेक पार करते समय ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोहलला सद्दीकपुरा निवासी इरफान दोपहर में घर से अस्पताल के लिए निकला था। जब वह गांधी रोड पर रेलवे ट्रेक पार कर रहा था इसी दौरान हापुड़ की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। कोतवाली प्रभारी पटनीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की सूचना परिजनों को दे दी है।