ट्रेनिंग में गायब 26 शिक्षकों को बीएसए ने भेजा नोटिस

हापुड़। धौलाना क्षेत्र में चल रही
एफएलएन ट्रेनिंग में निरीक्षण के दौरान गायब मिले 26 शिक्षकों को बीएसए ने नोटिस भेज स्पष्टीकरण मांगा है।

शनिवार को बीआरसी पर एफएलएन ट्रेनिग शुरू हो गई। ट्रेनिग के दौरान बोएसर रोतू तोमर ने हापुड़ और धौलाना बीआरसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें प्रशिक्षण में दोनों स्थानों पर 26 शिक्षक गैरहाजिर मिले। जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीएसए ने स्पष्टीकरण जारी किया। आगे स्पष्टीकरण के आधार पर गैरहाजिर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Exit mobile version