हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाईक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार दूरसंचार विभाग के ठेकेदार की मौत हो गई और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
हापुड़ के दूरसंचार विभाग में ठेकेदारी करनें वालें लज्जा पुरी निवासी अभिषेक देर रात अपने दोस्त अभिषेक के साथ बाईक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी रामलीला मैदान गेट पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों दोस्त घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोग घायलों ने उन्हें देवनंदनी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां ठेकेदार को मृत घोषित कर दिया,जबकि घायल दूसरा अभिषेक का उपचार किया जा रटा है।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी।