ट्यूशन ना पढ़ने पर टीचर पर लगाया छात्रा से मारपीट का आरोप,दी तहरीर
ट्यूशन ना पढ़ने पर टीचर पर लगाया छात्रा से मारपीट का आरोप,दी तहरीर
हापुड़। बाबूगढ़ छावनी स्थित एक स्कूल में एक अध्यापिका पर कक्षा सात की छात्रा के साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। आरोपी है कि इस दौरान फर्श पर गिरकर छात्रा बेहोश हो गई। शिकायत करने स्कूल पहुंचे छात्रा के पिता को स्कूल कर्मचारियों ने छात्रा का नाम काटने की भी धमकी दी। पीड़ित पिता ने ट्यूशन न पढ़ने पर अध्यापिका पर पिटाई का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
बाबूगढ़ छावनी नई बस्ती निवासी फारुख अली ने बताया कि उसकी पुत्री कस्बा स्थित एक स्कूल में कक्षा सात की छात्रा है। ट्यूशन न पढ़ने को लेकर स्कूल में कार्यरत एक अध्यापिका उसकी पुत्री को बार-बार प्रताड़ित करती आ रही है। अध्यापिका ने कुछ दिन पहले मारपीट कर उसकी पुत्री के हाथ की हड्डी तोड़ दी थी। जिसकी शिकायत उसने स्कूल प्रबंधन से की थी। 26 सितंबर को अध्यापिका ने उसकी पुत्री को जमकर पीटा। इस दौरान उसकी पुत्री बेहोश होकर फर्श पर गिर गई।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।