टोल टेक्स के निकट पुलिस ने कटान के लिए ले जा रहे पशुओं से भरा ट्रक पकड़ा,पांच की हुई मौत,दस गिरफ्तार
हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में टोल प्लाजा पर म देर रात पुलिस को चेकिंग के दौरान एक ट्रक में 105 पशु भरे हुए मिले, जिनमें से पांच की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मौके से 10 लोगों को हिरासत में लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि मंगलवार शाम सूचना मिली कि जनपद अमरोहा से कुछ लोग एक ट्रक में भूसे की तरह भरकर पशुओं को ले जा रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस टीम राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गई और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान अमरोहा की तरफ से आ रहे ट्रक के चालक ने पुलिस को देखकर रफ्तार तेज कर दी। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर अल्लाबख्शपुर टोल प्लाजा के पास ट्रक को रुकवा लिया। ट्रक पर ढके तिरपाल को हटाया गया, तो उसमें बड़ी संख्या में पशु बंधे मिले। पशुओं को ग्रामीणों की मदद से ट्रक से उतरवाया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ट्रक में 105 पशु मौजूद थे, जिनमें से पांच मृत अवस्था में मिले। वहीं 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मृत पशुओं को गड्ढा खोदवाकर दबवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पशुओं को कटान के लिए ले कर जा रहे थे। हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।