टोलटैक्स पर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से मांगा टोल,तो टोलटैक्स की कटवा दी बिजली ,टोलकर्मियों पर अधिकारी को बंधक बनानें का आरोप
हापुड़ । थाना हाफिजपुर क्षेत्र स्थित कुराना टोलटैक्स पर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से टोल काटनें से क्षुब्ध अधिकारी ने टोलटैक्स की बिजली गुल करवा दी। बाद में शिकायत के बिजली जोड़ी गई । उधर
अधिशासी अभियंता ने टोलकर्मियों पर उन्हें बंधक बनानें का आरोप लगाया हैं।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा में तैनात बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता भूपेंद्र सिंह अपनी निजी गाड़ी से बुलन्दशहर जा रहे थे,तभी कुराना टोलटैक्स पर अपना आईकार्ड दिखाकर वीआईपी लाईन में जानें लगें। जिससे टोलकर्मियों व अधिशासी अभियंता में नोंकझोंक हो गई। बाद में भूपेन्द्र स़िह फास्ट टैग से टोल कटवा कर बुलंदशहर के लिए रवाना हो गए। टोल संचालक कुणाल चौधरी के अनुसार कुछ ही देर बाद अधिशासी अभियंता ने लाइनमैन को भेजकर टोल प्लाजा की बत्ती कटवा दी। जिसकी शिकायत एमडी से करनें पर उन्होंने तीन घंटे बाद बिजली शुरू कराई गई ।
वहीं अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि टोलकर्मियों ने उन्हें बंधक बना लिया था,परन्तु फाल्ट के चलते बिजली बंद रही।
7 Comments