fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
NewsPilkhuwa

टॉप-10 सहित 4 गांजा तस्कर गिरफ्तार, नगदी व गांजा बरामद

हापुड़ (अनूप सिन्हा)।
थाना पिलखुवा पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाने के टॉप-10 अपराधी सहित 4 अवैध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 30 किलो अवैध गांजा, 4750/- रुपये नकदी, तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद व तंमचा बरामद किया।

थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान थाने के टॉप-10 अपराधी सहित चार. मादक पदार्थ तस्करों राहुल निवासी खेरपुर ,पिलखुवा नितिन मसूरी, गाजियाबाद ,
अनस कुरैशी निवासी मौ० कुरैशियान फरीदनगर, भोजपुर,अभिषेक निवासी ग्राम सिवाली थाना जहांगीराबाद को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 30 किलो अवैध गांजा, 4750/- रुपये नकदी, तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद व अवैध असलहा बरामद हुआ है।

सीओ अशोक ने बताया किगिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके विरुद्ध जनपद मेरठ, मुरादाबाद, अलीगढ, गाजियाबाद, बुलन्दशहर व हापुड आदि जनपदों में हत्या के प्रयास, चोरी, लूट व गैंगस्टर एक्ट इत्यादि से सम्बन्धित करीब 4 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page