टूटी सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं बच्चें, सीएम,चेयरमेन, सभासद सहित सबसे लगाई गुहार,नही ं बनी सड़क
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ में एक टूटी सड़क बनवानें के लिए एक पीड़ित ने मुख्यमंत्री, चेयरमेन, सभासद सहित सबसे गुहार लगाई ,परन्तु आज तक टूटी सड़क ना बन सकी। पीड़ित का आरोप हैं कि टूटी सड़क पर गिरकर बच्चें चोटिल हो रहे हैं।
हापुड़ के मेरठ रोड़ स्थित आवास विकास कालोनीं. निवासी पवन शर्मा
ने बताया कि बाइक वाले पुल के पास उनके मकान के सामने की सड़क सन 2007 के समय की बनी हुई है उस समय सभासद कविता त्यागी के समय में बनी थी जो काफी जर्जर हालत में हैआये दिन छोटे छोटे बच्चे चोटिल हो जाते है ।
उन्होंने आरोप लगाया कि मामलें की शिकायत 2020 में मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई उसका फर्जी निस्तारण कर दिया और कई बार चेयरमैन साहब को अवगत कराया उन्होंने हर बार भरोसा दिलाया की इस बार आपकी सड़क बन जाएगी और मंगल दिवस में एप्लिकेशन दी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
आवास विकास के सभासद पति का कहना है कि बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा जायेगा ,पर तीन साल में कई बोर्ड बैठक निकल गई हर बार आश्वासन पर आश्वासन दे दिया जाता है। उन्होंने पुनः चेयरमेन से जनहित में सड़क बनवानें की मांग की हैं।
4 Comments