News
टीम ने जाल लगाकर पकड़ें बंदर

टीम ने जाल लगाकर पकड़ें बंदर
, हापुड़।
हापुड़ नगर पालिका परिषद द्वारा बंदरों के पकड़ने के लिए छोड़े गए ठेके में ठेकेदार ने मौहल्ले में जाल लगाकर 18 बंदर पकड़ें है।
जानकारी के अनुसार नगर में बंदरों की संख्या बढ़ने के कारण आए दिन यह लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। इसकी लगातार शिकायत होने और सभासदों के धरना देने के बाद नगर में टीम ने बंदरों को पकड़ना शुरू किया है।
सभासद पति डॉ कस्तूरी ने बताया कि टीम ने वार्ड संख्या 18 के मोहल्ला देवलोक कालोनी में एक मकान की छत पर लोहे के जाल के अंदर केले डालकर बंदरों को पकड़ने का प्रयास किया , परन्तु सफल नहीं हो सकें। परन्तु बाद में 18 बंदर पकड़ में आ सकें।