टायर फटने से स्कूल वैन पलटी,शिक्षक सहित पांच घायल

टायर फटने से स्कूल वैन पलटी,शिक्षक सहित पांच घायल
हापुड़। सिंभावली क्षेत्र के पुराने बाईपास पर सिखेड़ा गांव के पास टायर फटने से स्कूल वैन पलट गई। वैन में सवार पांच शिक्षक व चालक घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने वैन को सीधा करके शिक्षकों को अस्पताल भिजवाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव भैना स्थित निजी स्कूल के कुछ शिक्षक गाजियाबाद, पिलखुवा व अन्य स्थानों से आते हैं। शुक्रवार को स्कूल की वैन पिलखुवा से छह शिक्षकों को लेकर आ रही थी। गांव सिखैड़ा के निकट पुराने बाईपास पर पहुंची, तो अचानक वैन का टायर फट गया। टायर फटने से चालक
नियंत्रण खो बैठा और वैन पलट गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों
की भीड़ एकत्र हो गई, ग्रामीणों की मदद से वैन को सीधा कराया गया। घटना में सूर्यप्रकाश निवासी चंद्रपुरा, पिलखुवा और ईशा निवासी हापुड़, खुशी, तनिष्का व चालक राजू घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल
में भर्ती कराया गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।