टप्पलबाजी कर लोगों से नगदी व जेवरात की ठगी करने वालें दो ठग गिरफ्तार, सोनें चांदी के जेवरात व नगदी बरामद
टप्पलबाजी कर लोगों से नगदी व जेवरात की ठगी करने वालें दो ठग गिरफ्तार, सोनें चांदी के जेवरात व नगदी बरामद
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना/ रिशु सिंह)।
थाना हापुड़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान टप्पलबाजी कर लोगों से नगदी व जेवरात की ठगी करने वालें दो ठगों को गिरफ्तार कर सोनें चांदी के जेवरात व नगदी बरामद की हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ क्षेत्र में टप्पेबाजों ने दो सप्ताह पूर्व एक व्यक्ति व महिला से नगदी व जेवरात की ठगी कर ली थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चैकिंग के दौरान रेलवे गोदाम के पास पानी की टंकी के नीचे से दो ठगों दिल्ली सुल्तानपुरी निवासी सूरज व हिमांशु को गिरफ्तार कर सोने व चांदी के कुंडल, बाली सहित अन्य जेवरात व 65 सौ रुपए बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार ठगों ने बताया कि वे लोग रास्ते में घूम घूमकर सीधे साधे लोगो, महिलाओ को देख लेते है तथा चालाकी से उन्हे बातों में उलझाकर उनके रूपये व उनके सोने, चादीं के आभूषण आदि चोरी कर उन्हे ठग लेते है और वहां से चले जाते है।