News
झोपडिय़ों में लगी आग,बच्चें की मौत
हापुड़/सिंभावली ।
जनपद केसिम्भावली के गांव रझैडा में कुलदीप सिरोही के खेतों पर गन्ने की छिलाई करने वालें गरीब मजदूर परिवार की झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थिति में आग लगनें से 6 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। जिससे गांव में दौड़ी शोक की लहर।
जानकारी के अनुसार सिंभावली के गांव रझैडा में कुलदीप सिरोही के खेतों पर गन्ने की छिलाई करने का कार्य करने वाले लखीमपुर खीरी निवासी मंजूर अपने परिवार के साथ झोपड़ी डालकर अपनी गुजर-बसर कर रहा था। बीती रात्रि संदिग्ध परिस्थिति में झोपड़ी में आग लग गई। इसमें उसकी 6 वर्षीय बेटी सोनी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई और झोपड़ी में रखा सभी घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
14 Comments