fbpx
News

जैन साधुओं का हापुड़ में मंगल प्रवेश, दर्शनों को उमड़ी जैन समाज की भीड़

हापुड़। दिगम्बर जैन मुनि विशुद्ध सागर महाराज का 19 दिगम्बर मुनियों के संघ का बुधवार सुबह हापुड नगर मे मगल प्रवेश हुआ। मुनि सघ बुलंदशहर से गुलावटी होते हुए आज हापुड़ में बुलंदशहर रोड से जैन लोक होते हुए आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पहुँच कर मन्दिर मे दर्शन कि रास्ते में महाराज श्री की आरती उतारकर अभिनंदन किया।

ध्वज पताका के साथ चल रही मंगल प्रवेश यात्रा में हर कोई गुरुवर की एक झलक पाने को आतुर दिखा। यात्रा मार्ग में आचार्य श्री ने अनुयायियों को आशीष दिया। जिसके बाद महाराज श्री ने हापुड़ दिगंबर जैन मंदिर से मोदीनगर को विहार किया।
इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन एवम् पुलकित जैन, महामंत्री अशोक जैन, कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन,मंत्री आकाश विकास जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन, महामंत्री सुशील जैन, अर्चित जैन,तुषार जैन, सतीश कुमार जैन, राजीव जैन, नीरज जैन,मोनू जैन,संदीप जैन, आशीष जैन सहित जैन समाज के अनेक भक्त उनके साथ थे।

Show More

7 Comments

  1. Pingback: 주식선물
  2. Pingback: Web Hosting
  3. Pingback: dk7

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page