जैन समाज के वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव में याग मंडल विधान का आयोजन
जैन समाज के वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव में याग मंडल विधान का आयोजन
हापुड :तुषार जैन
गढ़ रोड स्थित शंकर गंज मे नवनिर्मित पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन समोशरण मन्दिर के प्रतिष्ठान महोत्सव मे प्रातःकाल से ही याग मंडल विधान का आयोजन हुआ।
जैन भक्तो ने श्रद्धांपूर्वक श्री विधान बढ़ चढ़ करके हिस्सा लिया ।
विधान मे जैन साध्वी सविता दीदी, माया दीदी, प्रतिष्ठाचार्य प्रदीप भैय्या भी उपस्थित रहे। प्रदीप भैय्या के साथ आये संगीतकार सुनील भैय्या ने संगीतमय सुन्दर भजनो के माध्यम से णमोकार मंत्र की महिमा, जैन धर्म की शिक्षाओ का वर्णन किया।
रात्रि में भजन संध्या मे देर रात तक जैन भक्तो ने आनन्द लिया। प्रदीप भैया जी ने बताया कि मन्दिर जी मे भगवान से अधिक महत्व भक्तो का है, मात्र मन्दिर जी मे भगवान को विराजमान कर देना पर्याप्त नही, जब तक प्रतिदिन भक्त मन्दिर न आए, उन्होंने प्रतिदिन मन्दिर आने, सप्ताह मे एक दिन अभिषेक पूजन शान्तिधारा अवश्य करने का आग्रह किया।
जैन साध्वी सविता दीदी ने कहा कि मनुष्य चोला मिलना दुर्लभ है 84 लाख योनियो मे मानव जीवन मिलता है, मनुष्य ही भगवान, अरिहंत, तीर्थकर बन सकता है, आत्मा को परमात्मा से मिला सकता है। मानव जीवन मे अधिक से अधिक धर्म और दान करे।
इस अवसर पर जैन समाज के संरक्षक सुधीर जैन, प्रमोद जैन, इन्जीनियर सतीश कुमार जैन, अध्यक्ष अनिल जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन एंव पुलकित जैन, महामंत्री अशोक जैन, मंत्री आकाश जैन, विकास जैन कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन, सुरेश चन्द जैन, राजीव जैन, विकास जैन,अर्चित जैन, सदीप जैन, तुषार जैन, अनिल जैन क्राकरी वाले, प्रदीप जैन, विनोद जैन, आर के जैन , बीनू जैन, रेणुका जैन, सरोज जैन, सुषमा जैन, प्रभा जैन, बबीता जैन, शिल्पी जैन, ममता जैन, अन्नु जैन, श्वेता जैन, शकुन्तला जैन, सोमलता जैन, सुदेश जैन, रूची जैन, रेखा जैन, मधु जैन, राजबाला जैन, बिजेंद्र जैन सवलिंप जैन, पकज जैन,मीडिया प्रभारी तुषार जैन आदि उपस्थित थे।