जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व का आज पांचवा दिन उत्तम सत्य धर्म मनाया गया
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
पर्व राज दशलक्षण पर्व के शुभ अवसर पर श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कसेरठ बाजार स्थित हापुड़ में भव्य आयोजन सांगानेर से पधारे गौरव जैन शास्त्री जी के सानिध्य में मवाना से आया ग्रुप के द्वारा संगीत की मधुर ध्वनि के साथ संपन्न कराया गया ।
प्रातः काल से ही मंदिर जी में अभिषेक, शांति धारा ,पूजा,अर्चना की गई विधान का आयोजन श्री वीरेन्द्र नितिन जैन, राजीव अर्चित जैन,अशोक विशाल जैन के द्वारा कराया गया जिसमें काफी श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।
इस दशलक्षण पर्व पर गौरव गौरव जैन शास्त्री जी ने बताया कि आज उत्तम सत्य धर्म का दिन है –
भाद्रमाह के सुद अष्टमी को दिगंबर जैन समाज के पवाॅधिराज पर्यूषण दसलक्षण पर्व का पाँचवाँ दिन होता है
(क) झूठ बोलना बूरे कमॅ में बढोतरी करता है ॥
(ख) सत्य जो ‘सत’ शब्द से आया है जिसका मतलब है वास्तविक होना॥
उत्तम सत्य धमॅ हमे यही सिखाता है कि आत्मा की प्रकृति जानने के लिए सत्य आवश्यक है और इसके आधार पर ही परम आनंद मोक्ष को प्राप्त करना मुमकिन है ॥ अपने मन आत्मा को सरल और शुद्ध बना लें तो सत्य अपने आप ही आ जाएगा ॥
शाम को 7:00 बजे मंदिर जी में महा आरती की गई तत्पश्चात शास्त्री जी के प्रवचन हुए इसके बाद जैन समाज के बच्चों द्वारा मंदिर जी में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पर्व जैन ,लविश जैन, भव्य जैन ,रंजन, ईशान जैन, सांची जैन, गर्वित जैन, हितार्थ जैन,डेलिना जैन, ख्याति जैन, विनायक जैन, तीर्थ जैन, अनंत जैन आदि लोगों ने बच्चों ने भाग लिया जिसमें सभी को पुरस्कृत भी किया गया
इस अवसर पर जैन समाज के प्रधान अनिल जैन,पुलकित जैन जैन,नितिन जैन, संजीव जैन, अंकुर ,सचिन,अमित,अशोक जैन, आकाश जैन, विकास जैन ,तुषार जैन ,संदीप जैन, मोनू जैन, सुधीर जैन, ममता जैन,नीतुजैन प्रभा जैन ,प्रेरणा जैन,श्वेता जैन आदि लोग उपस्थित थे
5 Comments