जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व का आज सांतवा दिन उत्तम तप धर्म मनाया गया
जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व का आज सांतवा दिन उत्तम तप धर्म मनाया गया
हापुड़ : तुषार जैन
जैन धर्म के दशलक्षण महापर्व मे आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर सोमवार को प्रातःकाल शान्तिधारा अभिषेक पूजन के उपरांत मुनिसुव्रतनाथ विधान पाठ का आयोजन हुआ। जैन समाज के प्रदीप राहुल जैन,सुरेश संजय जैन,जयप्रकाश सुखमाल जैन,अभिषेक जैन दीपाली जैन दशलक्षण महापर्व मे आयोजित विधान मे बैठकर श्रद्धांपूर्वक पूजन कर रहे है, जैन समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन,अशोक जैन, राजीव जैन, विकास जैन, अनिल जैन क्रॉकरी भी प्रतिदिन के विधान पाठ मे पूजा कर रहे है, प्रतिदिन प्रातःकाल चार घन्टे चलने वाले विधान पाठ मे पीली धोती मे पूजन किया जाता है ,जैन विद्धान राहुल जैन शास्त्री प्रतिदिन के विधान पाठ को करा रहे है, अभिषेक पूजन, विधान में जैन समाज श्रद्धापूर्वक आनंदमयी है।धर्म के दशलक्षणो मे से एक लक्षण पर प्रतिदिन गहन चर्चा होती है आज के धर्म लक्षण उत्तम तप पर प्रवचन देते हुए राहुल जैन शास्त्री ने कहा कि तप मनुष्य के जीवन मे निखार लाता है,तप से हम अपने मन व इन्द्रियो को नियंत्रित करते है। तप मानव को महामानव बना देता है, जैन धर्म के सभी 24 तीर्थकरो ने घोर तप करके ही तीर्थकर पद पाया है। हम अपने जीवन मे तप को अवश्य शामिल करे, हमारा जीवन महान बनेगा।
इस अवसर पर सुधीर जैन,आकाश जैन,तुषार जैन,पुलकित जैन,नितिन जैन राहुल जैन नीरज जैन,सुरेश जैन,पंकज जैन,अंकित,नमन,गर्वित,प्रतिभा जैन, निशा जैन,रेणुका जैन,वंदना जैन, पुष्पा जैन,संगीता जैन,पूनम जैन,आदि लोग उपस्थित थे।