हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप)।
थाना हापुड़ की एस एस वी चौकी इंचार्ज को मेलें में पकड़े गए जुए के पैसे हड़पनें के आरोप के बाद एसपी ने संस्पेंड कर दिया।
जानकारी कै अनुसार हापुड़ की एस एसवी चौकी प्रभारी कैलाश सिंह गढ़ मेलें में सैक्टर प्रभारी के रूप में तैनात थे। कार्तिक मेलें में गंगास्नान के दौरान चौकी इंचार्ज ने एक जुए पकड़ा था,जिसमें ज्यादा रूपयें पकड़े थे,परन्तु चौकी इंचार्ज ने रूपयें हड़पते हुए कम रुपये दर्शाए थे।
मामलें की शिकायत एसपी से की गई थी।जिसमें सीओ गढ़ ने जांच की थी।
मामलें में एसपी दीपक भूकर ने सीओ गढ़ की रिपोर्ट पर चौकी इंचार्ज कैलाश सिंह को संस्पेंड कर दिया।