जीके व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, 1000 बच्चों ने किया प्रतिभाग
हापुड़- मेरठ रोड स्थित दीवान इंटर कालेज में भारतीय सविधान निर्माता,भारत रत्न बाबा साहेब डा.अम्बेडकर के 132 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष में समस्त बहुजन समाज के द्वारा सामान्य ज्ञान व चित्र कला प्रीतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हापुड़ जनपद के अलावा चांदोसी गाजियाबाद बुलंदशहर व अन्य जिलों के लगभग 1000 प्रीतियोगी ने भाग लिया।
चित्रकला व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आरम्भ डा.श्याम कुमार चैयरमैन देवनंदिनी अस्पताल व डॉ.मनोज कुमार प्रधानाचार्य दीवान इंटर कॉलेज ने तथागत गौतम बुद्ध,बाबा साहेब आंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगता से विधार्थियों को महापुरुषों के जीवन का ज्ञान होता हैं। और देश भक्ति की भावना भी उत्पन्न होती हैं ।
प्रतियोगिता का सफल बनाने में हरी रत्न गौतम,डॉ अरुण कुमार,प्राचार्य युवा आर्टिस्ट असि. प्रोफेसर ओमपाल सिंह,प्रोफेसर लक्ष्मण गौतम,डॉ जीत सिंह, सुनील कुमार,सुमित गौतम,हीरालाल,नवीन कुमार,राज वर्मा,सचिन कुमार,वीर सिंह,चिंटू कैंडी,अभिषेक कश्यप , राम चंद्र,अंकित कुमार,बेबी,अरुणा आनंद,कुनाल वर्मा अपना सहयोग दिया।
7 Comments