जिले की सड़कों का होगा कायाकल्प, आठ करोड़ की लागत से बनेंगी सड़कें
हापुड़। जिले की छह सड़कों का आठ करोड़ रुपये की लागत से नवीनीकरण किया जायेगा। सड़कों के मरम्मत कार्य के लिए शासन ने कुल धनराशि का दस प्रतिशत भी भेज दिया है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता महेन्द्र सिंह ने बताया कि सड़कों की मरम्मत के लिए जिले की छह सड़कों को चिन्हित कर प्रस्ताव भेजा था। जिसके लिए शासन ने आठ करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है। साथ ही शासन स्तर से 80 लाख रुपये मरम्मत कार्य के लिए भेज भी दिए हैं।
इनमें गढ़ से बुलंदशहर रोड, हामिदपुर से कुचेसर वाया सिकंदराबाद, डीडीपी रोड मोदीनगर-हापुड़ रोड समेत कुल छह सड़कें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल सर्दी के मौसम के कारण मरम्मत कार्य को शुरू नहीं कराया गया है। आने वाले दिनों में जैसे-जैसे मौसम ठीक होगा तत्काल काम शुरू करा दिया जायेगा।
12 Comments