जिलें में पुनः आया कोरोना,एक महिला हुई कोरोना पोजेटिव,ना करें लापरवाही-सीएमओ


हापुड़(अमित मुन्ना)।
लोगों की लापरवाही से कोरोना ने एक बार फिर से जिलें में एंट्री की हैं। एक महिला कोरोना पोजेटिव पाए जानें पर स्वास्थ्य विभाग भी अर्लट हो गया। विभाग ने लोगों को लापरवाही ना बतरनें की सलाह दी हैं।
जानकारी के अनुसार जनपद सिम्भावली की एक महिला की तबीयत खराब होनें पर उसकी कोरोना जांच करवाई । जांच में रिपोर्ट पोजेटिव आनें पर मेरठ रैफर किया गया हैं।
सीएमओ डॉ.रेखा शर्मा ने बताया कि लोगों कोरोना को लेकर लापरवाही ना बरतें। नियमों का पालन करें।

Exit mobile version