जिलें में जमकर हो रहा है अवैध खनन, 25 लाख 64 हजार रॉयल्टी व जुर्माना वसूला
हापुड़। खनन अधिकारियों के दावे के बावजूद भी जिलें में मिट्टी व अन्य चीजों का जमकर खनन हो रहा है,जिसके चलते विभाग ने अवैध खनन की गाड़ियों को पकड़ खनिज की रॉयल्टी व जुर्माना लगाते हुए हुए 25 लाख 64 हजार राजस्व की प्राप्ति की।
जिला खनन अधिकारी नीलू शर्मा ने बताया कि 6 अक्तूबर की रात्रि में 5 गाड़ी साधारण मिट्टी, साधारण बालू व गिट्टी का परिवहन करने वाले वाहनों को थाना धौलाना, हाफिजपुर व ऑनलाइन माध्यम से एम चेक एप के द्वारा सीज़ किया गया है। जिससे 1,87,000 राजस्व की प्राप्ति की गयी है।
दिनांक 1 अप्रैल 2024 से दिनांक 16 अकतूबर तक अवैध खनन / परिवहन पर जांच के दौरान परिवहन प्रपत्र व ओवेरलोड में 60 वाहनों को एम चेक एप द्वारा ऑनलाइन व विभिन्न थानो में ऑफलाइन माध्यम से सीज़ किया गया है। उपरोक्त वाहनों पर नियमानुसार खनिज की रॉयल्टी व जुर्माना लगाते हुए हुए 25 लाख 64 हजार राजस्व की प्राप्ति की गयी है।
जिला खनन अधिकारी नीलू शर्मा ने बताया कि जनपद में अवैध खनन / परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण किए जाने के दृष्टिगत कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।