जिला स्वच्छता समिति की बैठक में भटेल में गोबर गैस प्लांट, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट पर हुई चर्चा
हापुड़। जिला स्वच्छता समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने पारदर्शिता के साथ तेजी से गुणवत्ता पूर्ण कार्यों को करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित व प्रेरित किया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज दो के कार्यों में जन सहभागिता बढ़ाने पर बल दिया।
जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने जिला स्वच्छता समिति के एजेंडे पर प्रकाश डाला। मुख्य विकास अधिकारी ने एक एक बिंदु पर गहन समीक्षा की। खंड विकास अधिकारियों से सभी बिंदुओं पर वार्ता की उनसे प्रगति जानी। मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को मौके पर जाकर नियमित निरीक्षण करने पर बल दिया। बैठक का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया था। बैठक में भटेल में गोबर गैस प्लांट, जिले के धौलाना में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट पर चर्चा की गई। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण में चल रहे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को तेजी से पूरा करते हुए ओ डी एफ प्लस बनाने पर चर्चा की गई। सामुदायिक शौचालयों पर कार्य कर रही स्वय सहायता समूहों की महिलाओं को समय से मानदेय देने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप,जिला सूचना अधिकारी रंजना, सभी खंड विकास अधिकारी, मंडलीय सलाहकार अभिषेक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अलावा ग्राम प्रधान मोहम्मदपुर खुडलिया, ग्राम प्रधान उपेड़ा, जिला पंचायत वार्ड नंबर नौ के सदस्य आदि मौजूद रहे।
7 Comments