जिला स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता मेंजेसिका चौधरी व देव प्रताप सिंह रहे विजेता,विजेताओं को किया पुरुस्कृत
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना )।
पडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष पर जिला स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता में
जेसिका चौधरी व देव प्रताप सिंह विजेता रहे । अतिथियों ने विजेताओं को पुरुस्कृत किया।
जानकारी के अनुसार जिला खेल कार्यालय हापुड द्वारा पडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय बालक/बालिकाओं की जूनियर वर्ग की बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन डीपीआरओ वीरेन्द्र सिंह व जिला ऑलम्पिक एसोसियेशन के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने किया।
उपक्रीड़ाधिकारी मधु अवस्थी ने बताया कि प्रतियोगिता में बालिकाओं के एकल वर्ग में जेसिका चौधरी विजेता तथा दीक्षा मंडेर उप विजेता तथा बालकों के एकल में देव प्रताप सिंह विजेता तथा आर्यन पुनिया उप विजेता व बालिकाओं के डबल्स में गरिमा सिंह एवं ईहा यादव की जोड़ी विजेता रही तथा जेसिका चौधरी एवं काजल सैनी की जोड़ी उप विजेता रही ।
बालकों के दबल्स वर्ग में आर्यन पुनिया एवं कार्तिक गोयल की जोडी विजेता तथा उपनिषद चौधरी एवं आदित्य सिंह की जोड़ी उपविजेता रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य एलएल० पब्लिक स्कूल हापुढं श्रीमती अनुराधा बाजपेई रही।
3 Comments