जिला सहकारी बैंक की एटीएम वैन का चेयरमेन हरिराज सिंह ने कियाउद्घाटन
हापुड़़। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गाजियाबाद मुख्यालय पर एक एटीएम वैन का उद्घाटन किया गया जिसे गाजियाबाद मुख्य विकास अधिकारी व नाबार्ड जरनल मैनेजर रिमोन डिसूजा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
बैंक चेयरमैन हरी राज सिंह चौधरी ने बताया कि एटीएम कैश वैन से लोगों को अत्याधिक सुविधा मिलेगी यह कैश वैन ऐसे क्षेत्रों में घूमेगी जहां एटीएम या बैंक बहुत दूर है जिससे लोगों को पैसे के लिए भटकना न पड़े और आसानी से एटीएम से पैसे निकाल सकें जैसे बस स्टैंड रेलवे स्टेशन सरकारी हॉस्पिटल वे अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों पर यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इस मौके पर बैंक जी. एम संदीप सिंह, बैंक चेयरमैन हरी राज सिंह चौधरी , सरोज कुमार वर्मा आदि अन्य बैंक कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।
3 Comments