जिला पंचायत अध्यक्ष को प्रभारी डीएम ने दिलवाई शपथ,चहुंमुखी होगा विकास-रेखा
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
प्रभारी डीएम व सीडीओ उदय सिंह ने सोमवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर को शपथ दिलवाई। अध्यक्ष रेखा नागर ने कहा कि जनपद का चहुंमुखी विकास होगा।
आज जिला पंचायत कार्यालय के नए भवन में प्रभारी डीएम व सीडीओ उदय सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वही रेखा नागर ने सभी जिला पंचायत सदस्य को शपथ ग्रहण कराई ।
इस दौरान सांसद सुरेंद्र नागर, भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय महामंत्री डॉ विकास अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश राणा, विधायक विजयपाल आढ़ती, गढ़ विधायक कमल सिंह मलिक, नगर पालिका चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, पूर्व जिला पंचायत चेयरमैन अमृता कुमार, भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री राजेंद्र कुमार, चौधरी हरिराज सिंह, राजीव अग्रवाल, पुनीत गोयल आदि मौजूद थे।
10 Comments