ATMS College of Education

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला अस्पताल हापुड़ में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें  नवजात कन्याओं का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में नवजात बालिकाओं को बेबी किट मिठाई आदि उपहार वितरण किए गए।

कार्यक्रम के दौरान जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर प्रदीप मित्तल ने कहा कि हमारी बेटियां भारत वर्ष का स्वाभिमान हैं। हम सभी को मिलकर लिंग भेदभाव मिटाना है। कन्याओं के जन्म से सुरक्षा स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रम का ज्यादा से ज्यादा बच्चो और महिलाओं को लाभ दिलाएं।

इस मौके पर महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन 181 महिला हेल्पलाइन 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा 1098 चाइल्ड लाइन 102 स्वास्थ्य सेवाएं एवं 108 एम्बुलेंस सेवाओं के बारे में बताया।

वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर सोनिया ने बताया कि जिला प्रोबेशन अधिकारी इला प्रकाश श्रीवास्तव के निर्देशन में टीम ने  प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना , मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की बढ़ाई गई धनराशि के बारे मे एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित पेंशन , मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना को विस्तार से बताया गया,साथ ही सरकार द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 181 (महिला हेल्पलाइन), 1090 (वूमेन पावर लाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 102 (स्वास्थय सेवा), 1098 (चाइल्ड लाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) ,1930 साइबर फाइनेंशियल ठगी इत्यादि नम्बरों के बारे में अवगत कराया गया।

इस मौके पर चेतना शर्मा ,नितिन, रविता ,काउंसलर निर्मला ,पुलिस स्टाफ सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू उमा मौजूद थे।

Previous articleकिशोरी रेप के बाद हुई गर्भवती, करवाया गर्भपात, एफआईआर दर्ज
Next articleआनलाइन हाजिरी में विसंगतियों व अन्य समस्यायों को दूर ना करनें से क्षुब्ध होकर 65 शिक्षक संकुलों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

Leave a Reply