जाहरवीर बाबा मेला शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर थानाध्यक्ष आशीष पुंडीर को किया  सम्मानित

धौलाना।संजीव वशिष्ठ ।

तहसील धौलाना थाना कपूरपुर क्षेत्र के ग्राम सपनावत मैं लगने वाला पारंपरिक प्राचीन ओम श्री जाहरवीर गोगाजी बाबा का पांच दिवसीय मेला भक्तों द्वारा भजन आरती कर बाबा की इजाजत लेकर संपन्न करा दिया गया। मेले का क्षेत्रीय विधायक धर्मेश तोमर द्वारा शुभारंभ करा कर मेले का प्रोग्राम चलाया गया । भक्तों द्वारा बाबा की समाधि पर प्रसाद चद्दर चढ़ावा चढ़ाया गया । वही कुशल पहलवानों द्वारा विशाल दंगल का आयोजन किया। दंगल का उद्घाटन विशेष अतिथि प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कराया गया। जिसमें अनेकों पहलवान आए तथा कुश्ती देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु आये । बाबा के शोले वह भजन कीर्तन का आयोजन किया गया । बाद में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा धार्मिक रागनियां का आयोजन किया जिसमें राजा हरिश्चंद्र ,महाराणा प्रताप, भगत सिंह , चंद्रशेखर, रूप बसंत, आदि के किस्से सुनाए गए । भीषण गर्मी होने के बावजूद भी रागनी सुनने वाले भक्तो की भीड़ रही । भक्तों द्वारा बाबा की भजन आरती कर पांच दिवसीय मेले का समापन कर दिया गया । मेले में चरक काला जादू कई झूले बच्चों के जंपिंग गेम बच्चों के कार्टून गेम सर्कस खेल खिलौने की बिसातखाने की सॉफ्टी की क्रोकरी की फोटोग्राफर की मिठाई वालों आदि की अनेकों दुकानें लगी । वही मेले को शांति पूर्ण संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता देने पर कमेटी द्वारा कपूरपुर थानेदार आशीष पुंडीर सहित पूरे पुलिस /पीएसी फोर्स को सम्मानित किया गया। ओम श्री जाहरवीर गोगाजी बाबा की मेला समिति द्वारा मेले में आए श्रद्धालुओं दुकानदारों भक्तजनों का पूरा सहयोग किया गया। मेले में खोए पाए बच्चों का पुलिस नियंत्रण चौकी गाड़ियों मोटरसाइकिल के लिए पार्किंग मेले में आने जाने के रास्ते सुचारू रूप से खुले बनाए गए । मेले में किसी प्रकार का लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ। यह मेला पूरी मेला समिति व प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सहयोग द्वारा कुशल पूर्वक संपन्न किया गया ।

Exit mobile version