जाल में नहीं फंसना तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत


हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में घूम रहे तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा लगाए जाल में तेंदुए के ना पकड़े जानें से लोगों में दहशत बनी हुई है। वन विभाग के उच्चाधिकारी भी विशेषज्ञ टीम के साथ गांव में जमे रहे। ग्रामीणों और विभागीय अधिकारियों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं लगा।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गांव के जंगल में तेंदुआ दिखाई दिया था। जिसके बाद विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। रविवार को दिन निकलते ही ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों द्वारा जंगल में आसपास उसकी तलाश की गई। आनन-फानन में वन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे। वन विभाग, पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों ने सारे दिन तेंदुए की खोज की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। खेत के चारों ओर जाल लगा दिया गया है।
टीम ने खेत में पांच बार तलाशी ली, लेकिन तेंदुए का कुछ भी पता नहीं चल सका।
एहतियात की दृष्टि से वन विभाग की टीम वहीं रुकी हुई थी। बहादुरगढ़ थाना प्रभारी अरविंद चौधरी ने भी ग्रामीणों से जंगल में आवागमन के दौरान सतर्क रहने और अकेले जंगल में ना जाने की अपील की है।
वन विभाग ने लगाया पिंजरा गांव नवादा के जंगल में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तेंदुए को पकडने के लिए पिंजरा लगा दिया गया है। सोमवार को वन विभाग के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचेंगे।