जमीन बेचने के नाम पर 37 लाख रुपए की ठगी, दंपत्ति पर एफआईआर दर्ज
जमीन बेचने के नाम पर 37 लाख रुपए की ठगी, दंपत्ति पर एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा निवासी एक व्यक्ति से जमीन बेचने के नाम पर दंपती ने 37 लाख रुपये हड़प लिए। एसपी के आदेश पर आरोपी दपंती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।
गांव निवासी मोबिन खान ने बताया कि उसने एक जमीन का सौदा गांव धौलाना के मोहल्ला शिवपुरी निवासी विमलेश व उसके पति जीत सिंह से एक करोड़ रुपये में किया था। इसके बाद आरोपियों ने पार्ट पेमेंट के रूप में 37 लाख – रुपये लिए और शेष धनराशि चार माह में रजिस्ट्री बैनामा से पहले प्राप्त करना तय हुआ था।
26 अप्रैल 2024 को आरोपी दंपती उसके घर आए। इस दौरान आरोपियों ने 30 लाख रुपये और देकर रजिस्टर्ड इकरारनामा 11 माह
तक के लिए उसके हक में करने की बात कही। उसने रुपये देने से मना कर दिया।
इसके बाद आरोपी दपंती ने 20 मई 2024 को तहसील में आकर रजिस्टर्ड इकरारनामा कर पार्ट पेमेंट के रूप में 30 लाख रुपये देने की मांग रखी। उसने दपंती से तहसील में आकर इकरारनामा करने की बात कही, लेकिन आरोपियों ने घरेलू समस्या बताकर बहाना बना लिया। इसके बाद कई बार बुलावे पर भी आरोपी तहसील में इकरारनामा करने नहीं आए।
जानकारी करने पर उसे पता चला कि दो मई 2024 को आरोपियों ने उस जमीन का इकरारनामा सुधीर गुप्ता निवासी गाजियाबाद के हक में कर दिया। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि एसपी के आदेश पर दपंती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।