जमीन बेचने के नाम पर गाज़ियाबाद के उघोगपति से 30 लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज

जमीन बेचने के नाम पर गाज़ियाबाद के उघोगपति से 30 लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र में मोदीनगर में 10 बीघा जमीन बेचने के नाम पर हापुड़ के तीन लोगों ने गाज़ियाबाद के एक उघोगपति से 10 लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के आरडीसी राजनगर निवासी वरुण गुप्ता
प्लास्टिक दाना बनाने की फैक्ट्री का संचालन करते हैं।
पीड़ित उघोगपति ने बताया कि उनकी मुलाकात हापुड़ निवासी
ललित कौशल उर्फ रोहन, सोनू जैन और अभय से हुई। इन तीनों ने बदनौली में मुख्य मार्ग से सटी 10 बीघा जमीन बेचने का प्रस्ताव रखा। आरोपियों ने जमीन का बाजार मूल्य 60 लाख रुपए प्रति बीघा बताया। लेकिन पैसों की जरूरत का हवाला देकर 35 लाख रुपए प्रति बीघा में बेचने की बात कही। वरुण गुप्ता ने 8 बीघा और उनके साथी मुकेश गर्ग ने 2 बीघा जमीन खरीदने का फैसला किया।
उन्होंने बताया कहा कि मामले में
30 लाख रुपए एडवांस दे दिए। रजिस्ट्री के समय आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी। पीड़ितों ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी भी दी। जिसकी तहरीर एसपी को दी गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।