जमीन के सौदे के लेनदेन को लेकर की मामा की हत्या, गिरफ्तार
हापुड़। थाना कपूरपुर क्षेत्र के गाजियाबाद में निवास करने वाले एक व्यक्ति को गांव का ही भांजा लगने वाले एक आरोपी ने पैसों के लेनदेन को लेकर हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने रविवार की रात को शव को जमीन खोदकर निकलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना कपूरपूर प्रभारी के अनुसार पिछले कुछ सालों से गाजियाबाद में रहने वाले जगदीश 7 जनवरी 2023 को लापता हो गए थे। वे मूल रूप से कपूरपुर के ही रहने वाले थे। उनके परिजनों ने उनकी काफी तलाश की और उनके न मिलने पर उनकी लापता होने की प्राथमिकी पुलिस में दर्ज करवाई थी।
रविवार को पुलिस ने मामले की जांच के दौरान पता किया कि मृतक जगदीश ने कुछ संपत्ति विक्रय की थी।
जिसमें से कुछ रकम आरोपी सोमवीर के परिवार को देनी थी, लेकिन पैसों के लेनदेन को लेकर हुए कुछ विवाद के बाद आरोपी ने उनकी हत्या कर दी और शव को कपूरपुर थाना क्षेत्र में जंगल में गाड़ दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है
7 Comments