“जब धर्म की हानि होती है तो भगवान अवतार लेते हैं”: पंडित रोहित रिछारिया
“जब धर्म की हानि होती है तो भगवान अवतार लेते हैं”: पंडित रोहित रिछारिया
हापुड़।
हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित बालाजी धाम में श्री राम कथा के लिए पहुंचे श्री बागेश्वर धाम के मुख्य निज अंग सेवक पंडित श्री रोहित रिछारिया जी महाराज ने भक्तों को कथा का रसपान कराया। इस दौरान सिर्फ हापुड़ ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोग भी एकत्र हुए जिन्होंने अपनी आस्था का परिचय दिया और बढ़-चढ़कर श्री राम कथा में हिस्सा लिया। आस्था के रंग में रंगे भक्तों ने जय श्री राम के उद्घोष भी लगाए।
कथा के तीसरे दिन सोमवार को पंडित श्री रोहित जी महाराज ने कहा कि एक दिन सभी को मरना है। सप्ताह में सात दिन होते हैं और इनमें से एक दिन सभी को मरना है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर भ्रष्टाचार बढ़ता है, पाप बढ़ता है, धर्म की हानि होती है तो भगवान अवतार लेते हैं।
हापुड़ भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने व्यास पूजन किया। इस अवसर पर श्री बालाजी मंदिर के संस्थापक श्री अशोक आचार्य जी महाराज, पीठाधीश्वर यशवर्धनाचार्य जी महाराज, मंदिर के मुख्यपुजारी उमाकांत, भक्त आरती गोयल, प्रिंस, मोहित गोयल, तरुण, कपिल, परमिंद्र, योगेंद्र, स्नेह अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, रागिनी अग्रवाल, रेखा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।