जनरल डॉ. रावत ने हापुड़ के एस एसवी डिग्री कालेज से की थी पीएचडी,स्टूडेंट्स ने किया शोक व्यक्त
हापुड़। हेलीकॉप्टर हादसें में मारें गए सीडीएस जनरल डा. बिपिन रावत
हापुड़ के एस एसवी डिग्री कालेज के शोध छात्र थे।उनके निधन पर कालेज के प्रोफेसर्स व स्टूडेंट्स ने शोक व्यक्त किया हैं।
जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर हादसें में मारें गए सीडीएस डा. रावत ने 1994 से 96 तक आगरा में लेफ्टिनेंट जनरल पद पर तैनाती के दौरान हापुड़ के एस एस वी डिग्री कॉलेज से मेरठ कालेज के प्रो. डा. हरवीर शर्मा के निर्देशन में अपना शोध कार्य सम्पन्न किया था। उनके शोध कार्य का वायवा एस.एस.वी. कॉलेज में सम्पन्न हुआ था।
कालेज के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. अशोक कुमार ,प्रो. रामौतार त्यागी व एस एस वी डिग्री कालेज के सचिव सुरेश चंद्र संपादक ने डा. रावत सहित अन्य की मौत पर दुख व्यक्त किया।
6 Comments