जनपद हापुड़ में पिटबुल टेरियर, टोसा इनु, अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर सहित खूंखार कुत्तों के पालने सहित कय-विक्रय करने पर प्रतिबंध
हापुड़।मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा० एन०एन० शुक्ला ने बताया है की केन्द्र सरकार / राज्य सरकार द्वारा जारी शासनादेश में खुखार कुत्तों की नस्ल जैसे पिटबुल टेरियर, टोसा इनु, अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर, फिला ब्रासीलीरो, डोगो अर्जेंटीनो, अमेरिकन बुलडॉग, बोअरवेल, कांगल, मध्य एशियाई शेफर्ड डॉग (ओवचाकर्का). कोकेशियान शेफर्ड डॉग (ओवचाकी), दक्षिण रूसी शेफर्ड कुत्ता (ओवचार्का), टॉर्नजैक. सरप्लानिनैक, जापानी टोसा और अकिता, मास्टिफ्स (बोरबुल्स), रॉटवीलर, टेरियर्स, रोडेशियन रिजबैंक, वुल्फ कुत्ते, कैनारियो, अकबाश कुत्ता, मॉस्को गार्ड कुत्ता, केन कोरो आदि को बैन डॉग (या प्रतिबन्धित माना) गया है।
उक्त के कम में सर्वजनमानस को सूचित किया जाता है कि कोई भी उक्त खुखार कुत्तों की ऐसी नस्लों को न पालें जिससे जनमानस को कोई हानि हो एवं उक्त खुंखार कुत्तो की नस्लों को आयात, प्रजनन, कय-विक्रय करने को तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित किया जाता है।