fbpx
News

जनपद स्तरीय जनगणना संपर्क योजना की शुरुआत,ज्ञानोदय दिवस मनाया

पिलखुवा/हापुड़़।

नामदेव सेवा समिति के तत्वाधान में संत शिरोमणि नामदेव महाराज का ज्ञानोदय दिवस मनाया गया इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता मैं बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर वर्णिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस मौके नामदेव सेवा समिति द्वारा जनपद स्तरीय जनगणना संपर्क योजना की शुरुआत भी की गई।
नामदेव सेवा समिति द्वारा समाज में जागृति के उद्देश्य से सजातीय बंधुओं की गणना करने के लिए संपर्क योजना की शुरुआत की गई है नगर में स्थित टोंक धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे क्षेत्र में टॉक रोहिल्ला छीपी नाम से पुकारे जाने वाले अनेक गोत्र से जुड़े बंधु निवास करते हैं अनेकता में एकता को देखते हुए सामाजिक वर्ग की आवाज को बुलंद करने समाज की एकता व संगठन को मजबूती देने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय सजातीय जनगणना संपर्क योजना की शुरुआत की गई है इसके माध्यम से सभी बंधुओं को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है और विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए भी इस योजना को लाभकारी बनाने का प्रयास रहेगा ताकि आवश्यकता पड़ने पर सजातीय बंधुओं को अपने रिश्तेदारी बनाने में इस योजना का लाभ मिल सकें इस योजना की सभी बंधुओं ने समर्थन करते हुए पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन भी दिया इस मौके पर समिति द्वारा समाज के बच्चों के लिए एक रंग भरो प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें अनेक सजातीय बंधुओं के बच्चों के द्वारा संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज के चित्र में रंग भरे जिसमें वर्णिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त सिद्धार्थ शान ,नक्श वर्मा, काव्या, दीपू ,कर्णिका ,माही नामदेव सहित अनेक बच्चों को कार्यक्रम में बतौर अतिथि पधारे राधा कृष्ण, रामअवतार वर्मा ,और राजपाल सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया इस अवसर पर विशाल आर्य ,अनिल ,अजय शान ,प्रदुमन टॉक, सौरभ टॉक ,पदम कुमार ,विकास कुमार ,उज्जवल गिरधरवाल आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page