News
जनपद में 5 जून से 30 जून तक
जनपद में 5 जून से 30 जून तक
दिव्यांगजनों को निःशुल्क वितरित होंगे ट्राइसाईकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, वैशाखी, कृत्रिम अंग हाथ, पैर, एम०आर० किट, स्मार्ट केन आदि
हापुड़।
जनपद हापुड़ के दिव्यांगजन को अवगत कराना है, कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकता के अनुरूप सहायक उपकरण जैसे- ट्राइसाकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, वैशाखी, कृत्रिम अंग हाथ, पैर, एम०आर० किट, स्मार्ट केन आदि निःशुल्क वितरण किया जाता है। उक्त योजना के अन्तर्गत निम्नविवरण के अनुसार आंकलन / चिन्हांकन शिविर आयोजित किया जा रहा है।
8 Comments