जनपद में 30 करोड़ से बिछाई जायेगी नलकूप, ओवरहेड टैंक और पानी की पाइप लाइन, नहीं रहेगी पेयजल की कमी
हापुड़। शासन ने अमृत योजना 2 के तहत जनपद के गढ़ मे 23.55 करोड़ और बाबूगढ़ कस्बे में 6.35 करोड़ से नलकूप, ओवरहेड टैंक और पानी की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद टेंडर जारी हो गए हैं। जल्द ही जल निगम द्वारा कार्य शुरू कराया जायेगा।
अमृत योजना 2 के तहत जिले में विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। हापुड़ में मोहल्ला रामगढ़ी को स्मार्ट वार्ड चुनने के बाद पिलखुवा में एसटीपी लगाया जाना स्वीकृत हो चुका है।
इसके बाद अब गढ़ और बाबूगढ़ में भी जल निगम पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करेगा। इसके लिए धनराशि जारी हो चुकी है।
बाबूगढ़ में बनेंगे दो नलकूप और दो ओवरहैड टैंक
बाबूगढ़ के दस वार्ड में कुल 561 घरों में पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे। बता दें कि बाबूगढ़ में भूगर्भीय पानी की स्थिति ठीक नहीं है। पास में ही काली नदी होने के कारण यहां भूगर्भीय जल दूषित है और पानी की पुरानी पाइप लाइन के कारण अभी तक लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।
ऐसे में 6.35 करोड़ की योजना से लोगों की इस समस्या का समाधान हो जायेगा। योजना के अनुसार बाबूगढ़ में पानी की अंडरग्राउंड पाइप लाइन के अलावा दो नलकूप और दो ओवरहैड टैंक का निर्माण किया जायेगा। पाइप लाइन करीब नौ किलोमीटर की होगी।
दोनों कार्यों को जल निगम द्वारा पूरा किया जायेगा। बाबूगढ़ में जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा, जबकि गढ़ के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। योजना से हजारों लोगों को लाभ मिल सकेगा। – नीलम पूनिया, अधिशासी अभियंता, जल निगम
12 Comments