News
जनपद में हो रहे हैं अवैध खनन, एसडीएम ने छापेमारी कर मिट्टी से भरे तीन डंपर समेत एक पॉफ्लेन मशीन की जब्त
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/03/screenshot_2024-03-11-13-23-56-85_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe77E21095935873916554039-300x184.webp?resize=300%2C184&ssl=1)
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की सूचना पर दो एसडीएम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मिट्टी से भरे तीन डंपर समेत एक पॉफ्लेन मशीन की जब्त कर लिए।
गढ़ एसडीएम साक्षी शर्मा व एसडीएम सदर शुभम श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से रात में सिंभावली क्षेत्र गांव मुरादपुर से
जुड़े जंगल में पहुंच गई। जहां उन्होंने मिट्टी से भरे तीन डंपर समेत एक पॉपलेन मशीन को कब्जे में ले लिया। जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।