जनपद में सरकारी विभागों व अन्य स्थानों में मनाया गया गणतंत्रता दिवस ,डीएम व एसपी ने किया ध्वजारोहण

जनपद में सरकारी विभागों व अन्य स्थानों में मनाया गया गणतंत्रता दिवस ,डीएम व एसपी ने किया ध्वजारोहण

, हापुड़़।

रविवार को जनपद में सरकारी विभागों, स्कूलों व संस्थाओं द्वारा 78 वां गणतंत्रता दिवस मनाया गया,जहां
डीएम ने कलेक्ट्रेट व एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र को नमनः किया।

पुलिस लाईन में मुख्यअतिथि राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने भी सम्बोधित करते हुए उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया।

उधर डीएम प्रेरणा शर्मा ने ध्वजारोहण कर कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बच्चियों एवं एनसीसी के छात्र– छात्राओं को मिष्ठान तथा ट्रैकसूट का वितरण कर कलेक्ट्रेट परिसर में लगाए गए एटीएम का भी फीता काट कर उद्घाटन किया।

डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर हमें स्वतंत्रता सेनानियों तथा स्वतंत्रता दिलाने में बलिदान महान पुरुषों को याद करने का समय है। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
एडीएम संदीप कुमार ने कहा गणतंत्र पर्व मनाने का उद्देश्य लोकतांत्रिक व्यवस्था उपलब्ध कराने वाले महान पुरुषों के योगदान को याद करना है।

सीडीओ हिमांशु गौतम ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकास भवन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान के प्रति शपथ भी दिलाई गई।

Exit mobile version