जनपद में लक्ष्य आर्य का 2022 के आईआईटी के एडवांस में हुआ सलेक्शन ,लोगों ने दी बंधाईयां
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
प्रमुख शिक्षाविद् डॉ.तिलक सिंह के पौत्र लक्ष्य आर्य का जनपद में
2022 के आईआईटीके एडवांस सलेक्शन हुआ है। शुभचिंतकों व लोगों ने बंधाईयां दी है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के न्यू शिवपुरी निवासी डॉक्टर तिलक सिंह हिंदी के विद्वान एसएससी कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर के पौत्र एवं डॉ प्रशांत कुमार आर्यन के पुत्र लक्ष्य आर्य ने 2022 के आईआईटीके एडवांस में हापुड़ शहर में एकमात्र सिलेक्शन प्राप्त किया है।
परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है उसके दादा दादी तथा माता जिन्हें मिठाई खिलाकर उसे बधाई दी यह उसकी अपनी मेहनत तथा लगन का नतीजा था, जो उसने इस मुकाम को प्राप्त किया ।
लक्ष्य आर्यन का कहना है कि वह दिन में लगभग 17 से 18 घंटे स्टडी किया करता था उसने कोई भी कोचिंग तथा किसी भी प्रकार का कोई ट्यूशन नहीं लिया और आईआईटी में अपनी जगह बनाई आईआईटी देश के सर्वोच्च इंजीनियरिंग बनाने के लिए जाना जाता है।
5 Comments