जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 149 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

हापुड़।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद के तीनों ब्लॉकों में
आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 149 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए। जिसमें
जन प्रतिनिधियों ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया।

सदर विधान सभा में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम ब्लॉक परिसर हापुड़ में सम्पन्न हुआ, जिसमें 22 जोड़े विकास खण्ड हापुड़ के एवं 12 जोड़े नगर पालिका हापुड़ के (कुल-34) जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विजय पाल आढती विधायक सदर हापुड श्रीमती पुष्पा देवी नगर पालिका अध्यक्ष हापुड़ एवं श्रीमती रेखा नागर जिला पंचायत हापुड़ उपस्थित रहे।

धौलाना विधान सभा से सम्बन्धित सामूहिक विवाह कार्यक्रम शगुन फार्म हाउस एवं शलेष फार्म हाउस पिलखुवा में सम्पन्न हुआ, जिसमें 44 जोड़े विकास खण्ड धौलाना के एवं 15 जोड़े नगर पालिका पिलखुवा के (कुल-59) जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विभु बंसल, नगर पालिका अध्यक्ष पिलखुवा उपस्थित रहे।

गढ़मुक्तेश्वर विधान सभा से सम्बन्धित सामूहिक विवाह कार्यक्रम ब्लॉक परिसर सिम्भावली में सम्पन्न हुआ, जिसमें 14 जोड़े विकास खण्ड गढ़मुक्तेश्वर के, 34 जोड़े विकास खण्ड सिम्भावली के एवं 08 जोड़े नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर के (कुल-50) जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरेन्द्र सिंह तेवतिया विधायक गढ़मुक्तेश्वर उपस्थित रहे। जनपद हापुड़ में कुल 149 सामूहिक जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया, जिसमे हिन्दु वर्ग के 59 मुस्लिम वर्ग के 90 जोड़े सम्मलित हुए। विवाहित जोड़ों में से प्रति जोडे को 60 51,000/- की दर से (कन्या के बैंक खाते में रूपया 35.000/- की धनराशि तथा विवाह संस्कार के लिये रूपया 10,000/- का सामान उपहार स्वरूप एवं रूपया 6,000/- समारोह आयोजन / खान पान हेतु) व्यय की जाती है। दिनांक 07.03.2024 को 149 जोड़ों पर कुल सं0 75.99.000/- की धनराशि याय की गयी।

Exit mobile version