News
जनपद में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या पहुंच ी चार,नोएडा -मेरठ एडमिट
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
जनपद में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या चार तक पहुंच गई ,जिन्हें नोएडा -मेरठ एडमिट कर उनका इलाज शुरु करवा दिया गया हैं।
जानकारी के अनुसार जनपद में सबसे पहले ब्लेक फंगस का मरीज पिलखुवा में मिला था,जिसे इलाज के लिए नोएडा एडमिट करवाया था। अब जिले में तीन नए ब्लैक फंगस के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। तीनों मरीजों को मेरठ एडमिट करवाया गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक ब्लैक फंगस के चार मरीज मिल चुके हैं। इन की खास निगरानी की मरीजों को रेफर कर दिया गया है, जहां अस्पतालों में उनका उपचार चल रहा है।
11 Comments