हापुड़। प्राईवेट वाहनों पर बत्ती व हूटर लगाकर शान से घूम रहे वाहन चालकों के पुलिस चैकिंग के दौरान जमकर चालान काट रही है। जिससे आम लोगों में खुशी है।
शासन के निर्देश पर ऐसे वाहनों को रोका जा रहा है, जिन पर पुलिस या भारत सरकार य अन्य रौब गालिब करने वाले स्टीकर लगे हुए हैं। उन्हें मौके पर तुरंत ही हटवाय जा रहा है।
जनपद में पुलिस व ट्रैफिक पुलिस रोजाना अलाव तेज आवाज वाले हॉर्न वाहनों से हटाए रही हैं। कुछ लोग अपनी मस्ती में बीच बाजार या भीड़ वाले स्थान पर अचानक से तेज आवाज का हॉर्न बजा देते हैं। उनके वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं।